कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- करारी के आर्का महावीरपुर गांव के अभिमन्यु विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को उसकी दादी व मौसेरी बहन गांव के बाहर लगा वार्षिक मेला देखने गई थी। रास्ते में तीन चार अज्ञात महिलाओं द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उनके गले की सोने की लॉकेट छीनकर फरार हो गईं। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने ऊषा पत्नी राज कुमार निवासिनी गुलामीपुर थाना करारी, अनीता देवी पत्नी अनिल, विमला देवी पत्नी शिवा, राजकुमारी पत्नी राजकुमार, ननकी पत्नी रमेश निवसिनीगण बैसकांटी थाना करारी व मंजू पत्नी राजेंद्र निवासिनी फ़ैजीपुर थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के पास से चार सोने की लॉकेट, एक चांदी की लॉकेट, एक मोबाइल फोन व 1500 रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ लिखापढ़ी कर चालान न्यायालय भेज दि...