हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। करवाचौथ पर्व के चलते गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार गुलजार रहा। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सुबह से ही बाजार में भीड़ लगने लगी। साड़ी, ज्वैलरी, कॉस्टमेटिक और ब्यूटीपार्लरों में खूब भीड़ हुई। पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों में गजब का उत्साह दिखा। शादी तय होने के बाद होने वाले पति की दीर्घायु की कामना के साथ भी कई युवतियां व्रत धारण करने की तैयारी में लगी रही। ब्यूटीपार्लर में कोई मेहंदी तो कोई फेशियल कराता नजर आया। साड़ियों के साथ ही खूब बिके लहंगे शहर की साड़ियों की दुकानों में करवाचौथ के चलते सारा दिन भीड़ लगी रही। ज्यादातर महिलाएं हजार से लेकर तीन हजार रेंज तक की साड़ियों की खरीददारी करती रही। इनमें बनारसी, सिफान, जार्जट व नेट की साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद रही। दुकानदारों का...