दरभंगा, जून 30 -- गौड़ाबौराम। किरतपुर पंचायत की मुखिया के देवर ने गांव की ही कुछ महिलाओं के साथ घोखाधड़ी कर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये की गलत तरीके से निकासी कर ली। मामला उजागर होने के बाद मुखिया के देवर आनंद सदा के खिलाफ यहां जमालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। किरतपुर निवासी सुधा देवी की ओर से जमालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आनंद सदा ने गांव की महिलाओं से पहले उनका आधार कार्ड लिया, फिर उनके खाते में उनके फोटो की जगह अपनी पत्नी सुलेखा का फोटो चिपकाकर उनके खाते से रुपये की निकासी कर ली। शिकायत करने पर वह महिलाओं को रुपये लौटाने का झांसा देता रहा, पर रुपया लौटाया नहीं। जमालपुर थाने के एएसएचओ एसबी यादव ने मुखिया के देवर आनंद सदा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया...