बलिया, मई 31 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने दो उचक्कों को दो देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस तथा 4500 रुपए नगद के साथ भोजापुर में निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड सड़क के पास से गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया। उनकी पहचान थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी मुन्ना व बक्सर (बिहार) निवासी सिकंदर के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बैरिया बाजार में कई जगह महिलाओं के साथ ठगी व टप्पेबाजी की थी। उसकेबाद पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए बलिया शहर की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है। बताया कि इनके गिरोह के जनपद में कई जगह टप्पेबाज सक्रिय है। जो महिलाओं के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...