लखनऊ, अक्टूबर 3 -- विकासनगर और पारा में दो महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट के मामले प्रकाश में आए हैं। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की है। विकासनगर निवासी एक शख्स के मुताबिक बुधवार शाम वह घर में पूजा कर रहे थे। तभी घर में टेनिस बॉल आ गिरी। आरोप है कि बलदेव सिंह, मुकेश, रेनू व अज्ञात लोग उनके घर आ गए और बॉल को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध पर इन लोगों ने पत्नी से छेड़छाड़ की और घसीट कर उसे बाहर ले गए। बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने रॉड से पीटा। थानाध्यक्ष विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उधर, दुबग्गा निवासी निजी कंपनी के सेल्समैन ने बुधवार को मलिहाबाद निवासी युवक पर उनकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब वह और बेटी बीचबचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भ...