बांदा, दिसम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कस्बा के बबेरू रोड तिराहे में पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को महिलाओं के साथ छींटाकशी करते गिरफ्तार किया है। अतर्रा थाने के उप निरीक्षक दयाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची तो कुसुमा गांव निवासी राजू उर्फ रज्जू वर्मा पुत्र साधूराम महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कस रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी पत्नी मंजू को जानकारी दी गई। बाद में उसे निजी मुचलके पर थाने से छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...