संभल, फरवरी 16 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज व सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल में महिलाओं व बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। आउटरीच कार्यकर्ता सपना ने महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा, निराश्रित महिला पेंशन, चाइल्ड लाइन व वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्या आशा चौहान व लता गुप्ता समेत दीप्ति, प्रिया शर्मा, चांदनी व सलोनी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...