शामली, नवम्बर 12 -- जनपद शामली में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा गांव भंदौड़ा में पहुँच कर सार्वजनिक स्थल पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत महिलाओं व बच्चियों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। टीम प्रभारी कुसुमपाल सिंह ने मौजूद महिलाओ व बच्चियों को बताया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान महिला हेड कॉस्टेबल प्रीति सिंह ने महिलाओ व किशोरियों को बताया गया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से इंटरनेट मीडिया पर बातचीत न करें और न ही कोई भी व्यक्तिगत जानकारी या फोटो साझा करें। यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की अशोभनीय ट...