मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अन्तर्गत फुगाना थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के नेतृव में सराय चौकी प्रभारी पिंटू चौधरी, एंटी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम द्वारा चौकी सराय क्षेत्र के गांव सराय व गांव लोई में महिलाओं, बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत महिलाओं, बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं व हेल्पलाइन नंबर आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी पिंटू चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार व उनसे बचाव के उपाय के विषय में विस्तार से समझाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...