शामली, नवम्बर 8 -- बाबरी। क्षेत्र के गांव की अल्पसंख्यक बस्ती में शनिवार को मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा व सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। बाबरी के गांव कैड़ी क़ी अल्प संख्यक बस्ती में मिशन शक्ति टीम प्रभारी कुसुम पाल सिंह ने मौजूद महिलाओं को आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों - जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (बाल हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर ठगी शिकायत) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं गई। मिशन शक्ति टीम सदस्य प्रीति सिंह ने महिलाओ से कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में महिलाएं तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें और डर या झिझक महसूस न करें। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें कानू...