बदायूं, अक्टूबर 3 -- कोतवाली क्षेत्र के भमोरी गांव में मामूली कहासुनी के चलते एक ही परिवार की महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई देखने को मिली, जिसे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी समझौते के तहत लिखित राजीनामा कर लिया और पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं कराई जा रही है और मामला आपसी समझौते से निपट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...