बेगुसराय, फरवरी 28 -- बीहट। सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बैनर तले महिला वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने वित्तीय समझदारी के साथ आर्थिक समृद्धि के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि महिलाओं में वित्तीय जागरुकता जरूरी है। आज महिलाएं बैंक के साथ जुड़कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही हैं। बैंक महिलाओं के लिए कई तरह के ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है। मौके पर मिथिलेश कुमार, बीहट शाखा के प्रबंधक नीरज कुमार, बीहट नप के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, प्रियम रंजन, अनुराग आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...