सहारनपुर, जुलाई 3 -- नगर पंचायत रामपुर मनिहारान के पास दुकान मालिक व किराएदार महिलाओं में किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई, जिससे दो महिलाओं के मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गांव जगरौली निवासी उषा को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जबकि निशा को उपचार के बाद घर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है कि दुकान मालिक और किराएदार महिलाओं में मारपीट हो गई। एक महिला को मामूली चोट आई है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...