मिर्जापुर, जुलाई 26 -- सक्तेशगढ़। क्षेत्र के मटिहानी गांव में सहजन भंडारा के तहत शासन के निर्देश पर चलाए गए अभियान में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में सहजन का पौधा वितरीत किया गया। वन विभाग के दरोगा राजेंद्र प्रसाद व ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य ने महिलाओं को सहजन का पौधा दिया। कहा कि सहजन के पत्तों में प्रोटीन, आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी 6, मैग्नीशियम और विटामिन बी काफी मात्रा में पाया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए वरदान है। इस अवसर पर जोखन मौर्य, गर्जन मौर्य, सद्दाम हुसैन, इब्राहिम, संगीता देवी, मुनिया देवी, सानिया बेगम, राजकुमारी, बालूराम, गोविंद भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...