गौरीगंज, अप्रैल 9 -- संग्रामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया पड़ान निवासी चंद्रावती पत्नी रमापति पाण्डेय व रिशू पत्नी ओम प्रकाश पाण्डेय बुधवार की सुबह महुआ बीनने अपने बागों में गयी थी। तभी उन्होंने पेड़ों के नीचे एकत्रित खर पतवार को साफ करने के लिए आग जला दी। उस आग के धुंए से पेंड़ में छत्ता लगाई मधुमक्खियां उड़ने लगी और इन दोनों महिलाएं पर टूट पड़ी। किसी तरह भागकर दोनों ने जान बचाई। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के बाद राहत होने पर दोनों को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...