गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। रास्ते में आ जा रही महिलाओं व छात्राओं पर फब्तियां कस रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। केस दर्जकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम एसआई दिनेश सिंह के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि महिला पालीटेक्निक कालेज के पास एक युवक रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं व छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अश्लील हरकर व महिलाओं पर छींटाकशी कर रहे बड़ा रामनाथपुर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...