रामपुर, जनवरी 28 -- लूट और डकैती में सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब महिलाओं पर अमर्यादित बयान देने के मामले में उन पर आरोप तय किए गए हैं। हालांकि, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में कनेक्ट हुए आजम ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा है। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 29 नवंबर को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में जनसभा की थी। जिसमें उन्होंने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद कुछ महिलाओं ने गंज थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी थी। शहनाज बेगम ने अपनी तहरीर में आजम खां के बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। पुलिस ने एक दिसंबर 2022 को ऑडियो व वीडियो के आधार पर आजम खां के खिलाफ धारा 394 बी,354 ए,353ए,504,509 और 125 के तहत म...