पीलीभीत, सितम्बर 20 -- जन शिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव पंडरी खमरिया, गांव गजरौला कलां के प्रशिक्षण केंद्रों पर स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अशरफ हुसैन ने जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि हमें अपने शरीर, घर और कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई रखनी बहुत जरूरी है, क्योंकि हम लोगों को होने वाली अधिकतर बीमारियां सफाई की अनदेखी के कारण होती है। इसीलिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करना चाहिए। इस मौके पर संदर्भ व्यक्ति गोदावरी, अनामिका, शांति देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...