अयोध्या, मार्च 9 -- बीकापुर, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र अन्तर्गत पातूपुर मजरे बल्लीपुर में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार की शाम भागवत कथा में कथा व्यास पंडित प्रेमधर ने कथा के दौरान श्री कृष्ण महोत्सव का वर्णन किया। कथा के दौरान कारागार में कंस का अत्याचार कारागार के अंदर भगवान श्री कृष्ण का जन्म सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान व्याख्यान किया गया। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने के बाद आकर्षक धार्मिक झांकी निकाली गई। महिलाओं ने सोहर एवं बधाई गीत गाए गए। श्रोताओं में सोठौरा गुड़ के प्रसाद का वितरण किया गया। आरती और प्रसाद वितरण के बाद चौथे दिन की कथा को विश्राम दिया गया। कथा के दौरान मुख्य यजमान राकेश द्विवेदी, शांति देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, कमलेश, राघवेंद्र दुबे उर्फ गुड्डू, रमेश, कमलेश...