बहराइच, मई 27 -- रिसिया,संवाददाता। मंदिरों में सुबह से ही घंटे घड़ियाल बजने लगे। सुंदर काण्ड पाठ के जरिए हनुमान जी की पूजा उपासना हुई। कस्बे में विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगे। पूड़ी कचौड़ी तथा छोला चावल के साथ मीठे के तौर पर प्रसाद बंटा। वार्ड ऋषिभूमि में सीएचसी मार्ग पर महिलाओं ने सभी भक्तों को शरबत पिलाया। देवी पूरा के गांवठ माता मंदिर पर दुबे एंड सिस्टर भजन गायकों के द्वारा जागरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...