नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज में कार्यरत महिलाओं ने शुक्रवार को संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार को राखी बांधी। इस दौरान महिलाओं को चॉकलेट, मिठाई के साथ उपहार भेंट किए गए। सीईओ ने कहा कि समाज में जिस तरह की अनैतिक घटनाएं होती हैं, उसका गलत असर समस्त लोगों पर पड़ता है। ऐसे में संस्थान में कार्यरत महिला सदस्यों के बीच रक्षाबंधन मनाने की पहल उचित और प्रासंगिक है। इस दौरान समस्त महिला सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...