घाटशिला, अगस्त 26 -- गालूडीह। पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना को लेकर गालूडीह के हाटचाली शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को महिलाओं ने हरतालिका तीज का महाव्रत रखा। सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला उपवास किया और दोपहर में सुहागिनें पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर मंदिर पहुंचीं।मंदिर प्रांगण में पंडित रविकांत पाठक के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर तीज व्रत की परंपरा निभाई।हरतालिका तीज का महत्व पौराणिक कथाओं से जुड़ा है। मान्यता है कि देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था। इसी दौरान सहेलियों द्वारा अपहरण कर उन्हें विवाह के प्रस्ताव से बचाने के लिए जंगल ले जाया गया। इस दिन पार्वती ने मिट्टी से शिव की प्रतिमा बनाकर पूजा की और प्रसन्न होकर शिव ने विवाह का वचन द...