कानपुर, दिसम्बर 15 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर वाला मामला सामने आया है। जहां मानसिक बीमार युवती ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस पर नाराज महिलाओं ने पुलिस के सामने ही युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस मूकदर्शक बनकर ये सब देखती रही। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के पास का है। स्थानीय लोगों के अनुसार 15 दिनों से मानसिक रूप से बीमार एक युवती सीसामऊ थाने की चाहरदीवारी से जुड़े मंदिर और उसके आस-पास की सफाई करती थी। वह मंदिर के आस-पास गंदगी देखकर लोगों से गाली-गलौज कर देती थी। रविवार दोपहर मंदिर के पास गंदगी देखकर युवती ने मौजूद मजदूरों, रिक्शा चालकों और लोगों के साथ गाली-गलौज की और डंडे से वार किया। कई घंटे चले हाई वोल्टेज ड...