नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा। करवा चौथ से एक दिन पूर्व गुरुवार को सेक्टर-122 के सामुदायिक केंद्र में निशुल्क मेहंदी उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें सोसाइटियों और आसपास के सेक्टरों की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। मेहंदी उत्सव दो शिफ्ट में दोपहर 12 बजे और शाम 6 बजे आयोजित हुआ। सभी महिलाओं ने हाथों में पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन की मेहंदी लगवाई और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। बच्चों ने मेहंदी कलाकार के रूप में प्रतिभा दिखाई। विभिन्न डिजाइनों को अपने हाथों पर उतारा। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को करवा चौथ के त्यौहार से पहले मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...