बगहा, मई 26 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। वट वृक्ष के तने में धागा लपेटकर सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री की पूजा कर अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए विशेष पूजा अर्चना की। बेतिया के मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही। इस दौरान सावित्री-सत्यवान की पौराणिक कथा सुनी गयी। शास्त्रों के अनुसार, इस वट सावित्री व्रत के अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए पूजा पाठ करती है। सत्यवाण और यमराज की कथा सुनी गयी और पत्नी धर्म के निर्वहन के लिए विशेष पूजा अर्चना की गयी। नगर के काली बाग मंदिर परिसर सहित दुर्गा बाग मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ देखी गयी। सोमवार को महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखा। व्रतियों ने साज श्रृंगार और फलाहार किया। चनपटिया में सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य का मांगा आशीर्वाद :चनपटिया। नगर समेत ग्र...