गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के इलाकों में तीज पर्व के अवसर पर रविवार को देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लिया। लोकगीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच महिलाओं ने झूले पर झूलते हुए तीज का पर्व मनाया। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीज उत्सव पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों ने रैंप वॉक, मेहंदी, और खेल आधारित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान बीएड की शिक्षिका कंचन को मिस तीज और शिक्षक विनय कुमार को मिस्टर तीज चुना गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल व समस्त शिक्षक मौजूद रहें। वहीं, कोयल एंकलेव स्थित पर्ल रेजीडेंसी में आयोजि...