भभुआ, मई 9 -- कहा, भभुआ रोड से मुंडेश्वरी तक रेल लाइन व स्टेशन का निर्माण जरूरी रेल सविधा नहीं मिलने से आठ प्रखंडों के लोगों को हो रही है परेशानी (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले में पिछले माह से गांवों में सुबह-शाम महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़ घरों के चौकठ को लांघकर भारी संख्या में संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्थानीय समस्याओं को जोरदार ढंग से रखकर उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं। जिले की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रेल सुविधा मुहैया कराने की मांग जोरदार तरीके से उठाया। संवाद के दौरान राधिका देवी, संध्या देवी, रेखा देवी, ...