समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जीविका निधि साख सहकारी संघ के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिये काफी संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बिरेन्द्र कुमार, डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इसमें उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर 105 करोड़ की राशि का हस्तानांतरण जीविका निधि में किया। कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान सांसद शांभवी चौधरी, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधायक बिरेन्द्र कुमार, डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर मौजूद...