हाथरस, जून 3 -- हाथरस। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सासनी गेट िस्थत आर्य समाज से घंटाघर हाथरस तक महिला समन्वय के नेतृत्व में मातृ शक्ति द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। मातृ शक्तियों ने अभूतपूर्व जोश के साथ बाजारों में किया भ्रमण किया। भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, वन्दे मातरम् के गगन भेदी के नारों से वातावरण देश प्रेम से ओत प्रोत हो गया। तिरंगा यात्रा की मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध में अपनी सेवा दे चुके पूर्व स्क्वाडन लीडर देवेश चंद्र कुलश्रेष्ठ की पत्नी आरती कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर यात्रा का आरम्भ किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ प्रतिभा भारद्वाज और सहसंयोजिका सुनीता चौधरी रहीं। हरिगढ़ विभाग से विभाग संयोजिका महिला समन्वय प्रज्ञा वाष्र्णेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, डॉ इंदिरा जैसवाल, डॉली माहौर, पतंजलि योग से यशबाला, प्रीति वशिष...