अररिया, मई 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के केशरी टोला स्थित जय भारत कॉलोनी में बुधवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सह सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने शहर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर एसके रोड़, छुआ पट्टी,सदर रोड़,पोस्ट ऑफिस चौक,गोढियारी रोड़ होते हुए पुन: कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुषों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य व मुख्य यजमान रामकुमार केशरी एवं उनकी धर्मपत्नी सीता केशरी ने बताया कि इस सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का समापन आगामी 27 मई को होगा। इस दौरान धार्मिक नगरी काशी से पधारे नामचीन कथा वाचक आचार्य श्री शशिधर पांडये के द्वारा प्रतिदिन कथा का रसपान भक्तों क...