लखनऊ, दिसम्बर 13 -- पारा पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज किया केस लखनऊ, संवाददाता। पारा इलाके में आटो सवार महिला का ध्यान भटका कर साथ बैठी टप्पेबाज महिलाओं ने गले से सोने की चेन पार कर दी। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस चार दिन तक टाल मटोल करती रही। उसके बाद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। सलेमपुर पतौरा निवासी अनीता पाल ने बताया कि 9 दिसंबर को वह राजाजीपुरम स्थित निजी स्कूल से बेटी को लेकर ई-रिक्शा से बुद्धेश्वर चौराहे पर उतरी। वहां से उसने मोहान रोड पर घर जाने के लिए दूसरे ई-रिक्शा पर बैठी थी। इस बीच साथ में कई अज्ञात महिलाएं बैठे थीं। आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद पड़ोस में बैठी महिला ने उनका पैर दबाकर ध्यान भटका दिया। परेशान होकर उन्होंने विरोध भी किया। आगे चलकर बी-होप हास्पिटल के पास महिलाएं उतर गयीं। जब...