संभल, फरवरी 15 -- स्टेशन रोड स्थित भार्गव भवन में आकांक्षा सोसाइटी के तत्वावधान में बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव बताया कि आकांक्षा समिति ने हमेशा अपने स्वयं सहायता समूहों, समाज के कल्याण को प्राथमिकता देने में विश्वास किया है। इसलिए इसने हमेशा स्वास्थ्य जांच शिविर, दृष्टि परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की पहल की है। बसंतोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले फैलोशिप की गई। जिसमें सबको एक दूसरे को जानने का मौका मिला। महिलाओं ने विभिन्न गेम खेलकर बसंतोत्सव का आनंद लिया। इस दौरान बसंत गीतों पर जमकर डांस किया गया। उपरांत आकांक्षा सोसाइटी द्वारा परियोजना घोषणा की चर्चा की गई और सामाजिक विकास की चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ़ श्रुति दीपशिखा, डॉ़...