पीलीभीत, जनवरी 17 -- मरौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरौंसा/शौकतनगर की मैना देवी, मुन्नी देवी, सरोज देवी, कमला, हेमवती आदि महिलाओं ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें बताया कि वर्ष 2022 में अलग-अलग महीने में मनरेगा के तहत काम किया था। 30 से 35 दिन की मजदूरी उनके खातों में नहीं पहुंची। महिलाओं का आरोप है कि रोजगार सेवक ने हाजरी लगाई और जॉब कार्ड भी अपने पास रख लिए है। महिलाओं ने भुगतान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...