लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंधी समुदाय की ओर से भगवान झूलेलाल का चालीहा घर, मंदिर और गुरुद्वारों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सिंधु नगर पंचायत में महिलाओं ने भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाए और भक्ति गीतों से समां बांध दिया। वहीं, शिव शांति आश्रम में भव्य आरती का आयोजन हुआ। सिंधु नगर सिंधी पंचायत कृष्णा नगर में चालीहा साहिब महोत्सव पर पूजा अर्चना कर भगवान झूलेलाल के भगति गीतों ने समा बांध दिया। सिंधी महिलाओं ने सुर से सुर मिलकर प्रसिद्ध गायक पवन केवलानी और पिंटू सोनी ने भजन व गीत गाए। इससे पूर्व भगवान झूलेलाल की भव्य आरती पूजा, कीर्तन भजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस खास मौके पर पूजा राजपाल, कंचन चंदवानी, भारती चंदवानी, लाज लालवानी, सरिता इदनानी, भारती नारंग, मधु अटवानी, कविता खत्री, लीला आहूजा, सुनीता तलरेजा, कोमल बुध...