पीलीभीत, नवम्बर 20 -- बीसलपुर। कैम स्कालर्स स्कूल में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं पॉलीथिन देश मुक्ति अभियान चलाया गया। बीसलपुर के कैम स्कालर्स स्कूल में इनर विहीन क्लब आफ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बरेली से आए डा. विनीत गर्ग व डा. विकास गुप्ता के द्वारा 150 बच्चों का किया गया। पॉलीथीन देश मुक्त अभियान के तहत महिलाओं ने लोगों को कपड़े थैले बांटे। पॉलीथीन के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी हुये अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने कहा कि पॉलीथीन से हमे भारी नुकसान होता है। उपजाऊ जमीन एवं पेड़ पौधों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...