पिथौरागढ़, अक्टूबर 9 -- स्वाश्रयी महिला सेवा संघ की ओर से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। बेरीनाग, कनालीछीना, विण, मूनाकोट से पहुंची महिलाओं ने मनेरगा के कार्यों, उत्पादन के लिए सही बीज न मिलने सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। गुरुवार को एक बारातघर में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मेयर कल्पना देवलाल ने किया। मेयर कल्पना ने कहा कि देश विदेश में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। महिलाओं और युवतियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना होगा। नेतृत्व क्षमता का विकास करना बेहद जरुरी है। बेरीनाग, कनालीछीना, विण, मूनाकोट की महिलाओं ने गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। महिलाओं ने खेती के लिए सही बीज न मिलने,मनेरगा कार्यों में हो रही दिक्कतें,महिलाओं को पोषण आहार समय पर न मिलने सहित अन्य गांव की समस्याएं रखी, गांव की खुली बैठकों के बा...