अमरोहा, नवम्बर 7 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। गांव में शराब की दुकान खुलने पर गुस्साई महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। शराब की दुकान से गांव का माहौल बिगड़ने का आरोप लगाया। दुकान पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बमुश्किल महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में देसी शराब की दुकान संचालित है। गुरुवार को गांव निवासी महिलाएं दुकान के बाहर पहुंची व हंगामा किया। दुकान पर ताला जड़ते हुए आरोप लगाया कि शराब की दुकान खुलने से गांव का माहौल बिगड़ रहा है। नशे में धुत लोग आए दिन महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। कई परिवारों में पुरुष घर का सामान बेचकर शराब पी रहे हैं, जिससे घरेलू कलह बढ़ गई है। महिलाओं ने जिला व तहसील प्रशासन से शराब की दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग की। वहीं हंगामे की सूच...