हाथरस, दिसम्बर 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। गुरुवार को तिराहा बाजार स्थित एक सोने-चांदी की दुकान पर ठगी का प्रयास किया गया। तीन महिलाएं सोने के आभूषण खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंची और दुकानदार ने उन्हें कान के आभूषण दिखाए। महिलाओं ने सोने की बालियां हाथ में लेकर देखीं और कुछ देर बाद उन्हें वापस करते हुए कहा कि वे उन्हें पसंद नहीं आईं और वे बाद में आकर खरीदेंगी। दुकानदार ने जैसे ही बालियां वापस लीं उन्हें शक हुआ। बालियों का वजन कम लग रहा था और वे पीतल की थीं, जबकि उनकी दुकान की असली बालियां सोने की थीं। दुकानदार ने तुरंत तीनों महिलाओं को रोका। महिलाओं ने पहले तो ठगी के प्रयास से इनकार किया लेकिन आसपास के दुकानदारों के इकट्ठा होने और पुलिस बुलाने की धमकी के बाद वे घबरा गईं। उन्होंने अपनी छिपाई हुई असली सोने की बालियां वापस दुकानदार को कर द...