देवरिया, फरवरी 27 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बम-बम भोले के जयकारे के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश वर्मा की अगुवाई में बुधवार को धूमधाम से शिव बारात निकली। शिव बारात के रामपुर कारखाना चौराहे पर पहुंचते ही महिलाओं ने वैवाहिक गीत गाना शुरू किया। हल्दी, चंदन और अक्षत चावल के साथ महिलाओं ने भगवान शिव का परछावन किया। परछावन के बाद शिव बारात नगर पंचायत के रामेश्वर वार्ड स्थित शिव मंदिर परिसर में पहुंची। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी शिव मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि मोनू मद्धेशिया, भागवत मद्धेशिया, हिमांशु जायसवाल, प्रवीण यादव, दीपू मद्धेशिया, बिरजू आदि साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...