अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। प्रीमियर नगर एक्सटेंशन शेखर कालोनी में स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर में सोमवार को कामिका एकादशी एवं श्रावण सोमवार व्रत के उपलक्ष में एकादशी भजन माला के तहत कॉलोनी की महिलाओं ने एकादशी भजन एवं कीर्तन किया। एकादशी भजन माला गीता उपाध्याय की ओर से आयोजित की गई। गुंजन, मीनाक्षी, सुनीता, पारुल, डॉ. मीरा वार्ष्णेय ने भजन गाए। सभी ने मिलकर शिव पार्वती, भोले बाबा भजन, कृष्णराधा भजन व कीर्तन किया। कार्यक्रम में अंजलि वार्ष्णेय, छवि वार्ष्णेय, नीतू, हेमलता, मुकुल, इन्दु, अंजू सचदेवा, सरिता वार्ष्णेय शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...