लातेहार, नवम्बर 12 -- चंदवा प्रतिनिधि। सांसद आदर्श ग्राम अठुला-चटुआग के किसानों का बिजली सुविधा को लेकर आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को आधा दर्जन महिलाओं ने जमीन समाधि सत्याग्रह किया। उनकी मांग है कि अठुला सहित दर्जनों टोलों में पोल, तार और नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए। पंसस अयुब खान ने कहा कि सरकार की हर घर बिजली योजना तभी सफल होगी जब तार और पोल लगाए जाएंगे। आज भी कारी टोंगरी, उबका पानी, परहैया टोला, लोहराही, बगडेगवा जैसे टोलों में लकड़ी और बांस के सहारे बिजली जलाई जा रही है। आजादी के बाद भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आंदोलन में अयुब खान, विनीता कोंगाडी, फगुनी भेंगरा, सीमा केरकेट्टा सहित दर्जनों महिलाएं व किसान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...