पटना, सितम्बर 26 -- आर्थिक तंगी थी। कुछ करने की सोचती थी तो पैसे आड़े आ जाते थे। थोड़ी-बहुत सब्जी बेचती या फिर घर में बैठी रहती थी, कुछ काम भी नहीं मिलता था। पैसे नहीं थे, जिससे छोटा-सा कारोबार भी नहीं कर पाई। अब इस पैसे से अपना काम शुरू करूंगी। ये उत्साह भरे बोल उन महिलाओं की है, जिन्हें मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत दस-दस हजार रुपये मिले हैं। सभी महिलाओं ने कहा वर्षों के बाद हमारे सपने अब साकार होंगे। रंग-बिरंगी साड़ियों में ऊर्जा स्टेडियम पहुंची महिलाएं खुश और उत्साहित दिखीं, क्योंकि अब वह खुद का कारोबार शुरू करेंगी। ऊर्जा स्टेडियम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस-दस हजार रुपये खाते में जाने की घोषणा मात्र से महिलाएं बार-बार मोबाइल देख रही थीं। एक-दूसरे से पूछ रही थी कि पैसा अईल की। कई जिसने पति का मोबाइल नंबर खाते में डा...