लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- बम्हनपुर। मझगईं थाना क्षेत्र के बल्लीपुर कलां गांव की आशादेवी और सुलोचना ने सीएम को शिकायत भेजकर कहा है कि 18 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पीटा था। मझगईं थाने जाकर उन्होंने रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी। इस पर एसओ ने बीस हजार रुपए मांगे। यह रकम देने में असमर्थता जताने पर एसओ ने उनके साथ अभद्रता की और उनको धमकाते हुए थाने से भगा दिया। उन्होंने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर एसओ राजू राव ने आरोप झूठ और बेबुनियाद बताए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...