श्रीनगर, अप्रैल 14 -- राष्ट्र सेविका विकास समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय महिला प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का सोमवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण वर्ग शिविर में शामिल बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। तीन दिवसीय महिला प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में कुल 55 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह वर्ग 12 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था, जिसमें कुल 55 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की सर्व व्यवस्था प्रमुख कृष्णा भट्ट ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभागियों को व्यायाम, योग, दंड योग, नियुद्ध, स्व-सुरक्षा के कौशल, एवं विभिन्न बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास से जुड़े विविध विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी सहभागी महिलाओं और सहयोगियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प...