गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5.0 विशेष अभियान के तहत जागरूकता चौपाल आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत बखारीपुर एवं बैजलपुर में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से डीएमसी नेहा राय ने घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन विषय पर चर्चा करते हुये जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को महिला आवास योजना शौचालय योजना इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट लक्ष्मी मौर्य ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं, जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, दत्तक ग्रहण इकाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी हेल्प लाइन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पल...