हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- महुआ,एक संवाददाता। लोगों में स्वास्थ्य सुविधा को सुलभ बनाने के लिए महुआ के चांदसराय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कार्य शुरू किया गया है। यहां बुधवार को महिला का साधारण प्रसव डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में सफलता पूर्वक कराया गया। पीएचसी के प्रभारी डॉ.अभिषेक कुमार के उपस्थिति में यहां प्रतिनियुक्ति डॉ राय दुर्गेश नंदन और स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में महिला का प्रसव साधारण रूप में कराया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार, बीसीएम आफताब आलम, बीएमइए श्याम कुमार के अलावा एएनएम आशा कर्मी उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अभिषेक कुमार ने बताया कि यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ प्रसव कार्य शुरू किया गया है। जिससे अब उन्हें दू...