अल्मोड़ा, जून 24 -- अल्मोड़ा। मोहन उप्रेती लोक संस्कृति और मानसखंड साइंस सेंटर की ओर से 25 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान 120 महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी ली। समापन अवसर पर दर्जाधारी गंगा बिष्ट महिलाओं को बधाई देते हुए प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की। मानसखंड विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ नवीन चंद्र जोशी कार्यक्रम का उद्देश्य बताए। समापन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हेमंत जोशी की ओर से प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र दिए गए। यहां मीरा जोशी, शांता गुरुरानी, मंजू राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...