विकासनगर, अगस्त 5 -- बाल विकास परियोजना कालसी के अंतर्गत सेक्टर माख्टी के बिरमोऊ, रिखाड़, नगऊ, ठाणा, टुंगरा, स्वाई, कुनावा आदि आंगनवाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महिलाओं को स्तनपान के महत्व और इसके फायदों की जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना की कार्यकत्रियों निशा जोशी, उर्मिला तोमर और प्रेमा ने बताया कि मां का दूध शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अमूल्य है। यह शिशु को डायरिया, निमोनिया और कुपोषण से बचाने में सहायक होता है। स्तनपान से नवजात शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान जरूरी बताया गया। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर गर्भवती और धात्री माताओं को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूक करेंगी। कार्य...