लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की ओर से बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राम कीर्ति सरन, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अनूप कुमार ठक्कर और ऑर्थोपेडिक्स डॉ. सैफ नबी शाह ने हृदय, तंत्रिकाओं और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी साझा की। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने बताया कि महिला सशक्तीकरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को जीवनशैली में सुधार और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक किया गया। बीएमडी परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ. अर्पिता आनंद, शिल्पा गुप्ता,सिमरन साहनी,देवांशी सेठ,ज्योत्सना हबीबुल्ला समेत 70 से अधिक फ्लो सदस्यों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...