मुरादाबाद, जून 16 -- लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सीएल गुप्ता ओवरसीज में पॉश एक्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर सुरक्षित और सशक्त बनाना रहा। इस मौके पर महिलाओं को पॉश एक्ट के बारे में जागरूक किया गया और सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय परिवाद समिति अध्यक्ष आरती गुप्ता ने पॉश एक्ट की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यह हर कार्यरत महिला के लिए जानना आवश्यक है। एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी चंद्र प्रभा और उनकी टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कार्यशाला में सीएल गुप्ता ओवरसीज जनरल मैनेजर अरुण गुप्ता, सीनियर मैनेजर अम्बुज शर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...